डूंगरपुर। भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा को पार्टी में शामिल करने के बाद बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। BTP के जिला सचिव आदिवासी रमेश ननोमा ने अब एक वीडियो जारी कर कहा कि देवेंद्र कटारा का हम स्वागत, अभिनंदन करते है, लेकिन राजस्थान का व्यक्ति गुजरात में जाकर पार्टी जॉइन करता है और हाईकमान उसे सीधे प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी देते है वह गलत है। पार्टी में जो व्यक्ति पहले से धरातल पर काम कर रहे है तो उनको भी तो पूछना चाहिए था।
जिला सचिव ने कहा कि पिछले दिन देवेंद्र कटारा का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन BTP के जो सदस्य है उनसे भी पूछना चाहिए था। हाईकमान ने अपनी मर्ज़ी से सीधा पद दे दिया, जिससे पूरे राजस्थान में BTP नाराज है।
उन्होंने कहा कि अभी जो लोग इस्तीफा दे रहे ही वो इस्तीफा नहीं दें। कुछ समय के लिए ब्रेक किया जाए ताकि हाईकमान जो निर्णय दे उसका इंतजार करें। इससे पहले बीटीपी से डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद का चुनाव लड़ चुके रोत कांति भाई आदिवासी ने भी केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।