अहमदाबाद। गुजरात के पर्यटन मत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि अयोध्या तीर्थ यात्रा पर जाने वाले आदिवासियों को गुजरात सरकार 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग शबरी माता के वंशज हैं, भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान शबरी माता से मिले थे, अब उनके वंशजों को अयोध्या तीर्थ यात्रा के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा शुक्रवार को आदिवासी बाहुल डांग जिले में की।
उन्होंने कहा कि यह आर्थिक मदद भी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सिंधु दर्शन और श्रवण तीर्थ यात्रा के लिए दी जाने वाली राशि के ही समान है। पर्यटन मत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने डांग के सापुतारा से नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक एक पर्यटन सर्किट का निर्माण का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह आदिवासियों के लिए भी प्रभु श्री राम के दर्शन आसान हो जाएंगे। बता दें कि इस यात्रा में आने वाला खर्च अब गुजरात सरकार वहन करेगी।
विजय रुपानी सरकार के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने जो सरकार बनाई है उसमें भी आदिवासी समुदाय का खास ध्यान रखा गया है। इस समय भूपेंद्र पटेल मंत्रीमंडल में चार आदिवासी मंत्री है। आदिवासी वोटों को लेकर माना जाता रहा है उसपर कांग्रेस की पकड़ मजबूत है। इसलिए बीजेपी इस बार कांग्रेस के इस कोर वोट बैंक को तोड़ने की कोशिशों में लगी हुई है।