खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को खरगोन में कुछ अलग अंदाज में ही दिखाई दिए। उन्होंने आदिवासी समुदाय की बच्चियों के कार्यक्रम में पहुंचे तो खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों का पारंपरिक नृत्य किया और जमकर झूमे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामा है तो भला कोई भांजी निराश कैसे हो सकती है।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan dances with locals during his Jandarshan Yatra in Khargone. pic.twitter.com/0DiE8IQgT6
— ANI (@ANI) September 27, 2021
बता दें कि सीएम शिवराज अपने जनदर्शन कार्यक्रम के लिए खरगोन पहुंचे थे। यहां जब वे शिवना ग्राम पहुंचे तो आदिवासी समुदाय की युवतियों का समूह नृत्य कर रहा था। मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर बच्चियों ने मामा के रिश्ते का हवाला देकर केक उनके हाथ से खाने की जिद पकड़ ली। उन्होंने बच्चियों की बात मानी और अपने हाथों से केक खिलाया।
इसके साथ ही पारंपरिक नृत्य की वेशभूषा में सजी भांजियों को देखकर वे खुद को डांस करने से रोकने नहीं पाए। बच्चियों ने उन्हें अपने समुदाय के पुरुषों की वेशभूषा पहनाई और उनके साथ डांस किया। इन युवतियों ने शिवराज को अपने नृत्य के कुछ स्टेप भी सिखाए।