Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

मुखिया ने आदिवासी महिला से धुलवाए पैर, विडियो वायरल

जमुई। लोक से चुनकर तंत्र का हिस्सा बनते ही खास हो चुुका चेहरा लोक को उसकी जगह या कहें औकात दिखाने का कोई मौका नहीं चूकता। वह चाहे परंपरा के नाम पर हो या सम्मान के नाम पर। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की फिजाओं में तैर रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड का है, जहां खिलार पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया बलराम सिंह गांव पहुंचे तो आदिवासी महिला से उनके पैर धुलवाए गए। वीडियो में आदिवासी महिला ने मुखिया का पैर धोने के बाद उसे माला भी पहनाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि आदिवासी महिला ने आदर- सत्कार के लिए मुखिया का पैर धोया, जबकि मुखिया द्वारा एक महिला से पैर धुलवाने के इस मामले की निंदा भी तेजी से हो रही है। पांचवें चरण में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में 24 अक्टूबर को मतदान हुआ था, बीते 26 अक्टूबर को मतगणना के बाद बलराम सिंह जिला पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए हैं।

क्या है वीडियो में?
मुखिया बलराम सिंह जीत के बाद झरना गांव में गए थे, जहां एक आदिवासी परिवार के घर के बरामदे में बैठने के बाद मुखिया का पैर एक महिला ने धोया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक थाली में मुखिया का पैर है, जिसे एक महिला धो रही है, फिर बाद में महिला ने पैर धोने के बाद मुखिया को माला भी पहनाई और पैर छूकर प्रणाम भी किया। (न्यूज18)

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

error: Content is protected !!