Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

World

दीपिका-अतनु का साथ खेलने का सपना टूटा, AAI ने बदला जोड़ीदार

टोक्यो। भारत ने जब से आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए कोटा हासिल किया था फैंस इस खेल के ‘पावर कपल’ दीपिका कुमारी और अतनु दास को ओलिंपिक में साथ में हिस्सा लेते देखने के लिए उत्साहित थे। हालांकि अब ऐसा होगा नहीं। शुक्रवार को पुरुष रैंकिंग राउंड में अतनु दास का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसी कारण अपनी पत्नी और वर्ल्ड नंबर तीरंदाज दीपिका के साथ ओलिंपिक में उतरने का उनका सपना अधूरा रह गया।

दीपिका कुमारी शनिवार को मिक्स्ड टीम इवेंट में महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव के साथ उतरेंगी। इस इवेंट में भारत को नौवीं सीड हासिल हुई है। भारत को काफी मुश्किल ड्रॉ मिला है, जिसमें उन्हें चीनी ताइपे और फिर साउथ कोरिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है।

जाधव ने अतनु दास को पीछे छोड़ा
नियमों के मुताबिक व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले तीरंदाजों के स्कोर को जोड़कर मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए रैंकिंग जारी की जाती है। भारत की ओर से महिला वर्ग में केवल दीपिका ने हिस्सा लिया था। वह 663 अंको के साथ नौवें स्थान पर रहीं थी। वहीं पुरुष वर्ग में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय ने हिस्सा लिया। उम्मीद की जा रही थी स्टार खिलाड़ी अतनु दास ही नंबर वन रहेंगे लेकिन जाधव ने उन्हें पीछे करते हुए 656 अंकों के साथ 31वें स्थान पर रहे वहीं। अतनु दास 653 अंकों के साथ 35वें स्थान पर रहे। जाधव और दीपिका के स्कोर को मिलाने के बाद भारत को नौवीं रैंकिंग दी गई।

आर्चरी एसोसिएशन का बड़ा फैसला
आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पास मौका था कि वह जाधव की जगह अतनु को उतार सकती थी, हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। एसोसिएशन ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की जोड़ी को उतारने का फैसला किया। खबरों के मुताबिक एसोसिएशन का मानना है कि भले ही दीपिका और अतनु ने हाल ही में कई मेडल जीते हों लेकिन जाधव ने भी कड़ी मेहनत की है। ऐसे में वह उनके साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते। एसोसिएशन के इस फैसले से दीपिका और अतनु का एक साथ मिक्स्ड इवेंट्स में हिस्सा लेने का सपना टूट गया। हालांकि दोनों अपने-अपने वर्ग के व्यक्तिगत राउंड में देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश करेंगे।

Share this Story...

You May Also Like

error: Content is protected !!