चाईबासा। पच्छिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी कस्तूरबा छात्रावास से 61 छात्राओं के आधी रात में बाहर निकल कर डीसी कार्यालय जाने के मामले में सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन, सभी पूर्णकालिक शिक्षिकाओं एवं लेखपाल को तत्काल हटा कर, अन्य जगहों पर भेजा गया है। इसके साथ ही, विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है।
क्या है मामला?
दो दिन पहले, झारखंड के पच्छिमी सिंहभूम के खूंटपानी कस्तूरबा छात्रावास की 61 छात्राएं आधी रात को शिकायत करने निकल गईं। करीब 17 किलोमीटर पैदल चलकर सुबह करीब 5 बजे वे चाईबासा डीसी ऑफिस पहुंचीं। ये सभी छात्राएं छात्रावास की वार्डन के व्यवहार एवं छात्रावास में सुरक्षा को लेकर परेशान थीं।
एक साथ 61 छात्राओं को डीसी ऑफिस पहुंचने की जानकारी के बाद हड़कम्प मच गया। मंत्री चंपई सोरेन तथा स्थानीय सांसद गीता कोड़ा के कार्यालय ने उपायुक्त को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्राओं की शिकायत सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गाड़ी से छात्राओं को वापस भेजने के बाद, वार्डन और शिक्षकों के साथ बैठक कर छात्राओं की समस्याएं समझने की कोशिश की गई। छात्राओं ने स्कूल की वार्डन सुशीला टोप्पो पर गंभीर आरोप लगाया कि उनसे जबरन शौचालय, नाली और गंदगी की सफाई कराई जाती है। खाना सही नहीं मिलता है। स्कूल की कमी या शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया जाता है।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन के कार्यालय ने उपायुक्त को “बेटियों” की शिकायत का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
उसके 24 घंटे के भीतर, मामले की जाँच होने के बाद, उपायुक्त द्वारा सूचित किया गया कि KGBV-खूंटपानी की समस्त पूर्णकालिक शिक्षिकाओं व लेखापाल का अन्यत्र KGBV में स्थानांतरण किया गया है और रात्रि प्रहरी को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। तात्कालिक व्यवस्था के तहत रात्रि प्रहरी के रूप में जिला होमगार्ड से 2 जवानों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है।
महोदय, KGBV-खूंटपानी की समस्त पूर्णकालिक शिक्षिकाओं व लेखापाल का अन्यत्र KGBV में स्थानांतरण और रात्रि प्रहरी को सेवा से मुक्त कर दिया गया है तथा तात्कालिक व्यवस्था के तहत रात्रि प्रहरी के रूप में जिला होमगार्ड से 2 जवानों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है।
सादर.🙏@ChampaiSoren— DC West Singhbhum (@DC_Chaibasa) January 18, 2023
इस कार्यवाही के बाद छात्राओं के राहत की साँस ली है, जबकि उपायुक्त कार्यालय से, वरीय अधिकारियों द्वारा जिले में मौजूद अन्य विद्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण की बात सामने आ रही है।