रांची। झारखंड में कांग्रेस, राजद व अन्य दलों की ओर से ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आदिवासी हितों पर बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। वे जनजातीय परामर्शदातृ समिति (TAC) की अहम बैठक के बाद इसका एलान करेंगे। नई नियमावली के तहत गठित जनजातीय परामर्शदातृ समिति (टीएसी) की दूसरी बैठक सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में हो रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में अपराह्न तीन बजे से शुरू होनेवाली इस बैठक में राज्य में विस्थापन आयोग के गठन से लेकर जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक के लिए कुल 11 एजेंडा तय किए गए हैं। बैठक में आदिवासियों के जाति प्रमाणपत्र बनने में आनेवाली समस्याओं के समाधान का रास्ता ढूंढ़ा जाएगा तथा आदिवासियों को बैंकों से ऋण लेने में आनेवाली अड़चनों को दूर करने पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में आदिवासियों से जुड़े कई मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है।