सोनभद्र। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के कोइलगड़वा और पियरी माटी टोला में आदिवासियों के बीच जनचौपाल लगाया। जहां भारी संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष और खनन क्षेत्र से जुड़े परंपरागत बेरोजगार मजदूर उपस्थित रहे।
जनचौपाल के माध्यम से कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने लोगों की जटिल सवालों और समाधान के लिए आंदोलन की बात दोहराई। इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इस सरकारों ने जनपद के मूल निवासियों और यहां के आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है। सभा को संबोधित करते हुए जिला कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन के संगठन मंत्री कामरेड प्रेमचंद गुप्ता जी ने आदिवासियों को अपने हक हुकूक के लिए लामबंद होने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य ने भी कहा कि एका कायम करते हुए ही हम अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत जागरूकता और जन आंदोलन से सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए हमें और आपको एक मंच और एक बैनर के साथ आगे आना होगा।