रांची। प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (रांची) के मानवशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सागर मिंज एवं उनके छात्र विमल कच्छप तथा सुशांत भगत अगले महीने संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑगर्नाइज़ेशन) के रोम (इटली) में होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे।
आगामी 16- 20 अक्टूबर तक संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक स्वदेशी युवा मंच (UNGIYF) के सम्मेलन में विश्व के 150 से अधिक आदिवासी युवा शामिल होंगे। ये लोग रोम में आदिवासी समुदाय के पारंपरिक ज्ञान तथा पारंपिरक खेती के विषय पर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान आदिवासियों की पारंपरिक कृषि, तथा उनके जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने करे तरीकों पर विशेष चर्चा होगी।
ज्ञात हो कि डॉ. अभय सागर मिंज लुप्तप्राय स्वदेशी भाषाओं एवं संस्कृतियों के अंतर्राष्ट्रीय प्रलेखन केंद्र के निदेशक भी हैं। वे जनजातीय देशज ज्ञान एवं संस्कृति पर लगातार विशेष अध्यययन कर रहे हैं।
आदिवासी समाज की पुरातन मान्यताओं एवं परंपराओं को आधुनिकता की कसौटी पर साधते उनके आलेख कई पत्र पत्रिकाओं एवं आदिवासी डॉट कॉम पर प्रकाशित होते रहते हैं। उन्होंने आदिवासी समाज एवं आदिवासियत पर दो बहुचर्चित किताबें भी लिखी हैं।