नाला (जामताड़ा)। सोमवार को नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में ग्राम प्रधान मांझी हड़ाम की संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक की गई। ग्राम प्रधान सनत माजि ने अपनी अध्यक्षता में कोविड नियमों का पालन करते हुए बैठक की और आपने संबोधन में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को सभी को वैक्सीन लगवाने, सारी सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही प्रतिनिधियों को ग्रामीणों को जागरूक करने की सलाह दी। आगाह किया कि पहली व दूसरी से तीसरी लहर ज्यादा भयावह है। इस लिए वैक्सीन लगवाने की जरूरत है।
माजि ने कहा कि मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग की। ग्राम सभा में ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम आदि को सम्मिलित करने पर बल दिया। कहा कि सरकार की संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में ग्राम सभा में केवल खानापूर्ति की जाती है। राजीव हेंब्रम ने कहा कि ग्राम प्रधान व मांझी हड़ाम समेत आदिवासी के तमाम संगठन को एकजुट होकर अपने हक पाने को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है।
कहा कि सरकार ग्राम प्रधान को मात्र दो हजार तथा मांझी हड़ाम, नाईकी आदि को मात्र एक हजार मानदेय दे रही है। इस महंगाई के दौर में मानदेय अपेक्षा अनुरूप किसी का नहीं है। मानदेय में बढ़ोतरी कर दस हजार भुगतान करने की मांग की। जबतक हमारे मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम, नाईकि, पुरानीक, परगनात आदि संगठन के सदस्यों में दया मय मंडल, दयामय राउत, प्रभाकर मंडल, गोपाल चंद्र सिंह, प्रवीर माजि, अनिल सोरेन, असीम कुमार राय आदि शामिल थे।