रांची। झारखंड की ई-कल्याण छात्रवृति का इंतजार हजारों छात्र कर रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को त्वरित भुगतान का निर्देश भी दिया था, लेकिन उसके बावजूद, कई जिलों में हजारों छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है, जिसको लेकर उनमें असंतोष का भाव है।
इस संबंध में कई छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी आवाज उठाई है। कई छात्रों को अपनी सेमेस्टर फी का भुगतान करना है, जिसके लिए वे छात्रवृत्ति पर ही निर्भर हैं।
जब हमने इस संबंध में कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से संपर्क साधा तो उन्होंने देरी की बात स्वीकारते हुए यह बताया कि मंत्री जी के निर्देश के बाद राज्य स्तर से सभी जिलों को भुगतान कर दिया गया है। लेकिन जब जिला कल्याण पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को PFMS द्वारा भुगतान करने का प्रयास किया गया तो उसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई, उसकी वजह से कई विद्यार्थियों को भुगतान नहीं हो पाया।
हालांकि जिला-स्तर पर अधिकारी पीएफएमएस की टीम से संपर्क में हैं और इस तकनीकी समस्या का समाधान होते साथ (अगले हफ्ते तक), फाइनल अप्रूवल पा चुके सभी लंबित आवेदनों का भुगतान होने की संभावना है।