जमशेदपुर। पिछले तीन दिनों से झारखंड का सोशल मीडिया कदमा (झारखंड) की एक युवती आयशा खातून के लापता होने की खबरों से भरा हुआ था। मुम्बई से कुछ महीने पहले ही जमशेदपुर आई आयशा, अचानक कदमा थाना क्षेत्र से, 31 अगस्त को गायब हो गई।
चूंकि वह जमशेदपुर के लिए नई थी, इसलिए उसके परिवार ने आशंका जताई कि शायद वह रास्ता भुल गई हो। उसके बाद, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर, उसे तलाशने की मुहिम शुरू कर दी। इस मामले में पहला संज्ञान झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने लिया। उन्होंने, 1 सितंबर को, जमशेदपुर पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा – “इस मामले का संज्ञान लेकर, बिटिया की तलाश शुरू करें।”
@JharkhandPolice @Jsr_police इस मामले का संज्ञान लेकर, बिटिया की तलाश शुरू करें। https://t.co/iUf6OMoPaS
— Champai Soren (@ChampaiSoren) September 1, 2021
मंत्री के ट्वीट पर जबाब देते हुए जमशेदपुर पुलिस ने बताया कि – “माननीय महोदय, मामले का संज्ञान लिया गया है। इस संदर्भ में कदमा थाना अंतर्गत गुमशुदगी से संबंधित सन्हा संख्या- 11/21 दिनांक- 31/08/2021 अंकित किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।”
उसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर के, आयशा की बरामदगी के लिए टीम बनाई, और कई वरीय अधिकारियों ने मामले की मॉनिटरिंग शुरू की। आज पुलिस की एक टीम ने, जमशेदपुर के ही गोलमुरी थाना क्षेत्र से, आयशा को सकुशल बरामद कर लिया।
माननीय महोदय, जमशेदपुर पुलिस द्वारा बालिका आयशा खातून को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सादर सूचनार्थ@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @dgpjh @DIGKOLHAN @SitaSorenMLA— Jamshedpur Police (@Jsr_police) September 3, 2021
इस मामले में, पुलिस की सक्रियता से खुश, मंत्री चंपई सोरेन ने, जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया। अपनी ट्विटर पोस्ट में, मंत्री ने लिखा – “इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर के, बालिका आयशा खातून को सकुशल तलाशने हेतु, जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक, एवं सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद।”
इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर के, बालिका आयशा खातून को सकुशल तलाशने हेतु, जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक, एवं सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद। @Jsr_police https://t.co/QC3IUtbX9l
— Champai Soren (@ChampaiSoren) September 3, 2021
इस मामले ने, फिर एक बार साबित किया कि पुलिस हर मामले को सफलतापूर्वक हल करने में सक्षम है। इस खबर के वायरल होने के बाद, पुलिस ने जिस तत्परता से काम किया, सोशल मीडिया पर उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।