साहिबगंज। बोरियो प्रखंड के सिमलजोरी फुटबाल मैदान में गुरुवार को पीरदरगाह के पास प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण के विरोध में आसपास के ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक लोबिन हेंब्रम ने बैठक की। इसमें 18 गांवों के ग्रामीण परंपरागत हथियार के साथ उपस्थित हुए।
यहां विधायक ने कहा कि आज आदिवासी विभिन्न तरह से विस्थापित हो रहें हैं। कहीं डैम बनाने के नाम पर तो कहीं खनन के नाम पर तो कहीं हवाई अडडा निर्माण के नाम पर। आदिवासी शुरू से ही प्रकृति के रक्षक एवं पुजक रहे हैं। आदिवासी जल, जंगल व जमीन की रक्षा हमेशा करते आए हैं। इसलिए प्रस्तावित (पीरदरगाह) जगह में हवाई अड्डा निर्माण का विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि आदिवासी जमीन के बिना कभी नहीं रह सकता है। अगर आदिवासी का विस्थापन होना बंद नहीं हुआ तो आदिवासी विलुप्त हो जाएंगे।
विधायक ने कहा कि मेरे रहते आदिवासियों को कभी बर्बाद होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज 18 गांवों के लोगों के साथ बैठ कर एक हीं नारा दिया है- किसी भी सूरत में आदिवासियों की जमीन पर हवाई अड्डा नहीं बनने देंगे। इस मौके पर ताला हांसदा, शामू बास्की आदि थे। (जागरण)