उदयपुर। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर भीलप्रदेश राज्य बनाने की मांग को लेकर, आज चारों राज्यों के 35 जिलों के 130 प्रखंड कार्यालयों पर भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा, भारतीय ट्राइबल पार्टी और सहयोगी आदिवासी संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया।
पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इन संगठनों द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें भील प्रदेश बनाने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारी भीलों के गौरवशाली इतिहास को लेकर नारे लगा रहे थे, तथा नए राज्य से भील-आदिवासियों को होने वाले फायदे के बारे में भी जागरूक किया जा रहा था।
ज्ञात हो कि भीलप्रदेश के तौर पर, नये राज्य का गठन, क्षेत्र के आदिवासियों की एक पुरानी मांग रही है, जिसे कई सामाजिक संगठनों और राजनेताओं का समर्थन प्राप्त है।