आदिवासी डॉट कॉम की शुरुआत होने जा रही है, और इस वेबसाइट को शुरू करने के पीछे हमारा मकसद उस आदिवासी समाज की खबरें, और उनके मुद्दे उठाना है, जिन्हें एक अरसे से दबाया जा रहा है। यह वेबसाइट मुख्यतः हिन्दी और अंग्रेज़ी में रहेगी, ताकि हम बाकी दुनिया तक अपना संदेश पहुँचा सकें।
इसके अलावा यह वेबसाइट दुनिया भर में फैले आदिवासियों को एक मंच देने का प्रयास करेगी, जहाँ उनकी अपनी खबरें, प्रमुखता से प्रकाशित की जायेंगी। हमारा प्रयास रहेगा कि हम समाज के रीति-रिवाजों, पर्व-त्योहारों, और महापुरुषों के बारे में दुनिया को परिचय करा सकें।
एक और बात, हमारी टीम इस वेबसाइट का प्रयोग अपना नाम चमकाने, या किसी राजनैतिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कभी नहीं करेगी, यह हमारा वादा है। इस वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन बाद में होगा, फिलहाल इसे आप सबके लिए शुरू किया जा रहा है।
आप सभी के सहयोग, समर्थन और सुझावों का स्वागत रहेगा।