Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

बिहार स्पंज आयरन के फिर शुरू होने का फॉर्मूला निकला

चांडिल (सरायकेला-खरसावां)। चांडिल अनुमंडल सभागार में मंगलवार को विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के रैयतदार, पंच ग्राम समिति, विस्थापितों एवं प्रशासन के बीच एक बैठक हुई, जिसमें कंपनी को फिर चालू करने का रास्ता निकाला गया। कंपनी प्रबंधन ने फिलहाल 40 जमीनदाताओं को नौकरी पर रखने की सहमति दी है, बाकियों को कंपनी चालू होने पर रखा जायेगा।

ज्ञात हो कि बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड को वर्ष 2013 में शटडाउन के नाम पर बंद किया गया था, उसके बाद से कंपनी लगातार बंद है। इस बैठक में पांच ग्राम समिति के सदस्यों ने यह मांग रखी कि पूर्व की भांति कंपनी में जमीनदाता एवं स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा जाये, और इसके साथ अन्य स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जाये। जमीनदाताओं ने कहा कि जब हम जमीन बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी को दिए हैं, और बिहार स्पंज आयरन कंपनी के इंप्लॉयर हैं तो हम वेतन भुगतान भी बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी से ही लेंगे।

इस पर कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि आर के शर्मा ने कहा कि हमने कंपनी को चलाने का जिम्मा बनराज स्टील को दिया है, जो कि आधुनिक पावर की इकाई है, इसलिए वेतन का भुगतान बनराज स्टील ही करेगी। जहां तक बात है जमीनदाताओं को नौकरी पर रखने की, तो फिलहाल 40 जमीनदाताओं को नौकरी पर रखा जायेगा। उसके बाद, कंपनी चालू होते ही सभी 227 जमीन दाताओं को नौकरी पर रखा जायेगा।

इस बैठक में चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि फिलहाल कंपनी चालू कराना प्राथमिकता है, उसके बाद सभी जमीनदाताओं को नौकरी पर रखा जायेगा। विस्थापितों की अन्य माँगों को लेकर, बाद में बैठक की जायेगी। इस मौके पर विधायक सविता महतो, एसडीओ रंजीत लोहरा, चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु किस्कु, गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, सुखराम हेम्ब्रम, बुद्धेश्वर मार्डी, जगन्नाथ मांझी, योगेश्वर बेसरा, गुरुचरण सिंह सरदार, अरुण टुडू, थुम्बा मांझी, मनोज सरदार व बड़ी संख्या में विस्थापित तथा कंपनी से जुड़े लोग उपस्थित थे।

संबंधित खबरें:
बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड में विस्थापितों को काम देने की माँग

Share this Story...

You May Also Like

Jharkhand

आदित्यपुर। चांडिल डैम में पंगेसियस के अलावे पबदा एवं तिलेपिया मछली का भी पालन किया जाएगा। चांडिल डैम में बड़े पैमाने पर मछली पालन...

Jharkhand

चांडिल। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी में स्थानीय रैयतदारों को कंपनी में रोजगार देने की मांग को लेकर आंदोलन...

error: Content is protected !!