Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

आदिवासी युवाओं से स्वरोजगार अपनाने का आह्वान

गुमला। धर्म प्रांतीय युवा सेमिनार- 2021 का आयोजन मंगलवार को बिशप हाउस स्थित हॉफमैन हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चैनपुर पारिस की बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण के मध्य रवि रेमी, निर्देशक फादर अगस्तुस एक्का, फादर विपिन पाणी, जॉन विनय बाड़ा और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि रेमी ने कहा कि युवाओं को बढ़ते हुए बेरोजगारी को देखते हुए स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौकरी मतलब नौकर और हमें नौकर बनने से अच्छा है कि हमें अपना रोजगार करना चाहिए। मैंने अपने जीवन में बहुत सारे संस्थाओं और कंपनियों टाटा, जिंदल, यूनिसेफ, वर्ल्ड बैंक इत्यादि कंपनियों में काम किया ,लेकिन उसके बाद मैंने सोचा कि क्यों न खुद का रोजगार शुरू करूं। और आदिवासी युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करूं।

आदिवासी समाज के लोग रोजगार करने से लज्जा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगभग 18,000 करोड रुपए एलॉट किया है यह राशि विशेष स्कीम द्वारा मिलेगा। इस स्कीम के लाभ लेने के लिए झारखंड के युवाओं विशेषकर आदिवासी युवाओं को उनकी टीम मदद करेगी। फादर विपिन पाणी ने कहा कि हमें दूसरों के यहां काम करने से अच्छा है कि स्वरोजगार से जुड़े। हम नौकर न बनकर मालिक बनने की सोचे। और आज इस सेमिनार में प्रण लें कि सभी युवा स्वरोजगार की शुरुआत करेंगे।

धर्मप्रांतीय युवा सेमिनार के निर्देशक अगस्तुस एक्का ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज के युवा समय के अनुरूप काम करें। नौकरी की कमी को देखते हुए स्वरोजगार से जुड़ने का प्रयास करें। मंच का संचालन सुष्मिता मरियम मिंज व आशुतोष राहुल तिर्की ने संयुक्त रूप से किया। इस धर्म प्रांतीय युवा सम्मेलन में काफी संख्या में जिला के विभिन्न प्रखंडो के फादर, ब्रदर, सिस्टर और युवा उपस्थित रहे । उतर्राद्ध में धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शीतल कुजूर द्वारा किया गया।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

Jharkhand

रांची। पिछले कुछ महीनों से झारखंड के जिलाधिकारियों के कार्यकलापों को केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा लगातार सराहा जा रहा है। पहले राज्य के...

National

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आदिवासी समुदाय की महिला आरती थारू सिर्फ पांचवीं पास हैं और आज वे थारू समुदाय की 10 हजार...

Exclusive

गुमला। 30 जनवरी को प्रभात खबर में एक गरीब परिवार की खबर छपी थी, जिसके अनुसार गुमला के अंबेडकर नगर की रहने वाली गुड़िया...

Jharkhand

गुमला (दुर्जय पासवान)। आज कार्तिक उरांव की जयंती है। गुमला जिला के लिटाटोली गांव में 29 अक्तूबर, 1924 को कार्तिक उरांव का जन्म हुआ...

error: Content is protected !!