रांची: झारखंड के गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखण्ड की श्वेता हांसदा पहले महुआ से बनी शराब बेचकर महीने में दो से तीन हजार रुपये कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। हांसदा अब सखी मंडल से ऋण लेकर राशन दुकान खोली है और अब वह महीने में करीब 6,000 रुपये की कमाई कर रही हैं। यही कहानी रांची के कांके प्रखंड की सुशीला की भी है।
सुशीला बताती है, “ज्यादा आमदनी के चक्कर में हड़िया (चावल से बना एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) बेचने का काम करने लगे थे लेकिन मैने फुलो झानो अभियान की आर्थिक मदद से किराना दुकान खोला है और गर्व के साथ अपने काम को कर रही हूँ। इस कार्य से मैने अपना सम्मान भी पाया है।”
झारखंड की कई ऐसी महिलाएं हैं जो पहले महुआ से बनी शराब और हड़िया बनाकर, बेचकर अपना गुजारा करती थी लेकिन अब वे आजीविका का दूसरा साधन ढूंढकर सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। ऐसी महिलाओं को आजीविका के सशक्त एवं सम्मानजनक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य में प्रारंभ की गई “फुलो झानो आशीर्वाद अभियान” का असर अब दिखने लगा है। इस योजना से पिछले तीन महीने में करीब 7,117 ग्रामीण महिलाओं को काउंसलिंग कर हड़िया, शराब बिक्री एवं निर्माण के कार्य से अलग कर स्थानीय वैकल्पिक आजीविका के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। सालों से हड़िया, शराब की बिक्री कर आमदनी कर रही महिलाओं को इस पेशे से बाहर निकालने में महिला समूह की महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्रामीण विकास विभाग की सचिव अराधना पटनायक बताती हैं कि फुलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत हड़िया, शराब बिक्री कर रही चिन्हित महिलाओं को प्राथमिकता पर सखी मंडल में जोड़ा जा रहा है एवं जरूरत मुताबिक 10 हजार की राशि का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सामान्य शर्तों पर अतिरिक्त राशि भी ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग के एक अधिकारी बताते हैं, “इस अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित आजीविका, पशुपालन, वनोपज उत्पादन, सूक्ष्म उद्यम एवं अन्य अवसरों से चिन्हित महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, वहीं तकनीकी मदद भी की जा रही है, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो और स्थायी आजीविका में बदल सके।”
इस अभियान में ज्यादातर महिलाएं दुकान, खेती, पशुपालन, सिलाई एवं अन्य कार्यों से जुड़ रही है। देवघर के मारगोमुंडा प्रखण्ड की सरिता देवी बताती है कि वो पिछले 2 साल से आर्थिक दिक्कतों की वजह से घर में हड़िया बनाकर बेचने का काम करती थी, लेकिन आज अपना सिलाई मशीन खरीद कर सिलाई का व्यवसाय कर रही है और खेती का भी काम कर रही हैं। अधिकारी कहते हैं कि पहले ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) ने मिशन नवजीवन सर्वेक्षण की शुरुआत की, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में हड़िया-शराब बिक्री से जुड़ी महिलाओं का डेटाबेस तैयार किया गया. सर्वेक्षण में राज्य भर में 16,549 ऐसी महिलाओं की पहचान की गई।
इन महिलाओं को चिन्हित करने के बाद इनको सम्मानजनक आजीविका के वैकल्पिक एक से अधिक साधनों से जोड़ने के लिए फुलो झानो आशीर्वाद अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। जेएसएलपीएस के सीईओ राजीव कुमार ने कहा, “पिछले 3 महीनों में ही इस डेटाबेस के कुल 7,117 ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका के साधन से जोड़ दिया गया है. इसपर भी ध्यान रखा जा रहा है कि वे फिर हड़िया बिक्री के कार्यों से न जुड़ें।” (एजेंसी)