रांची। केंद्रीय धुमकुड़िया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से धुमकुड़िया की लागत राशि 1.40 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की मांग की है। करम टोली धुमकुड़िया परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा आदि ने कहा कि इसको लेकर प्रतिनिधमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष ने यह भी कहा कि केंद्रीय धुमकुड़िया भवन निर्माण में सरकार के सहयोग के साथ-साथ में आदिवासी समाज मिलकर सहयोग राशि से निर्माण का कार्य करेगी।
सदस्यों के अनुसार केंद्रीय धुमकुड़िया भवन में राज्य के सभी जनजातियों को अलग-अलग अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें भाषा संस्कृति और आदिवासियों की उत्पत्ति कहा से हुई है, इस विषय पर भी अनुसंधान किया जाएगा। मौके पर आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा के साथ-साथ, सुनील टोप्पो, अभय भुट कुंवर, सूरज टोप्पो, अजय खलखो, कैलाश हेमरोम जय सिंह लुखड़, कृष्णा मुंडा एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।