आदिवासी समन्वय समिति की एक बैठक राजेश चाम्पिया की अध्यक्षता में कोटगढ़ बाजार परिसर में हुई। इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने ने कहा कि इस बार इंजीनस सोशल एंड कल्चर आर्गेनाईजेशन के नाम से जगन्नाथपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आदिवासीयों के लिए संविधान में पांचवी अनुसूची का प्रावधान है, लेकिन केन्द्र की कांग्रेस एवं भाजपा सरकार ने पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन कर आदिवासियों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश की है। पांचवी अनुसूची के तहत लघु खनिजों पर भी बाहरी लोगों का कब्जा है, जबकि लघु खनिज ग्रामसभा के अधीन होना चाहिए।
इस बार विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के हक अधिकार को सामने रखते हुए मनाएगी। उन्होंने स्टेन स्वामी को शहीद का दर्जा देने की मांग की। इसकी तैयारी बैठक अगामी 30 जुलाई को जगन्नाथपुर आदिवासी क्लब में रखी गई है। बैठक को घनश्याम हेम्ब्रम,राजेश चम्पिया, प्रशांत चम्पिया, अल्बर्ट मुंडा, माटा बोबोंगा, श्रीराम बरजो, सागर सिंकु, बुधराम चम्पिया, कृष्ण सिंकु, बमिया पूर्ति, उपेंद्र लागुरी ने संबोधित किया। बैठक में जोलेन भुंईया,संजीत बोबोंगा, मनोज सिंकु, शंकर चतोम्बा के अलावे काफी संख्या मे उपस्थित थे।