जमशेदपुर। झारखंड में ट्विटर आम लोगों की जिंदगी को कैसे बदल रहा है, यह इस खबर से समझा जा सकता है। सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर की एक विधवा महिला ने सरकार से पेंशन की गुहार लगाई, उसके बाद मंत्री चंपई सोरेन की पहल ने, उस महिला की जिंदगी बदल कर रख दी।
मामला आदित्यपुर के बंतानगर का है, जहाँ रहने वाली सुधा देवी के पति की मृत्यु कोरोना काल में, नदी में डूबने से हो गई। शोक में डूबी उस महिला की मदद के लिए उसके पति के कुछ मित्र सामने आये। उन्होंने तत्काल कुछ नकद सहायता की। उन्हीं मित्रों में से एक, संदीप प्रधान ने महिला को विधवा पेंशन दिलवाने के लिए मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट किया, ताकि वे अपने तीनों बच्चों का जीवन-यापन कर सकें। मंत्री ने जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल को महिला की सहायता का निर्देश दिया।
@DCseraikella इनकी सहायता करें। https://t.co/wQLPPZPH2i
— Champai Soren (@ChampaiSoren) July 4, 2021
तत्पश्चात सरकारी कर्मचारियों ने उनके घर जाकर कागजी प्रक्रिया पूरी की, लेकिन कुछ तकनीकी कारणवश मामला अटक गया। कुछ महीनों बाद, इसी मामले पर फिर एक बार ट्वीट आने पर मंत्री चंपई सोरेन का कार्यालय सक्रिय हुआ। अधिकारियों से हो रही देरी का कारण पूछा गया और तत्काल पेंशन शुरू करवा कर परिवार को अधिकतम सहायता पहुंचाने की कवायद शुरू हुई।
सबसे पहले उनके पति (कन्हैया राय) के मृत्यु के कारणों की पड़ताल शुरू हुई ताकि अगर उनकी मौत कोरोना से हुई हो, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित पचास हजार की राशि दी जा सके। लेकिन जब उनकी मौत नदी में डूबने से होने की बात सामने आई तो जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। सभी जरूरी कागजात जमा करने के बाद, महिला के एकाउंट में आपदा प्रबंधन विभाग ने डीबीटी से चार लाख रुपये भेज दिए।
इतनी बड़ी रकम मिलने से महिला हतप्रभ थी, और ट्विटर पर मदद की पहल करने वाले संदीप की आंखों में आंसू थे – “हम लोग तो सरकार से विधवा पेंशन की गुहार लगाने गये थे, लेकिन गरीबों के मसीहा चंपई सोरेन जी ने ना सिर्फ उनका पेंशन शुरू करवाया, बल्कि चार लाख रुपये भी दिलवाए। एक महिला के लिए पति को खोने से दुखद कुछ नहीं होता, लेकिन मंत्री जी ने इस परिवार के आंसू पोछने की जो पहल की, उसे हम लोग जीवन भर नहीं भुला सकते।”
इन पैसों के कुछ हिस्से का इस्तेमाल महिला अपने घर को पक्का बनवाने के लिए कर रही है।
इस संबंध में संपर्क करने पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा – “गरीबों, मजदूरों और किसानों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार एक जरूरतमंद बेटी और उसके परिवार की मदद कर पाई।”
ज्ञात हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री चंपई समेत कई विधायक व मंत्री, हर दिन ट्विटर पर कई लोगों की शिकायतें सुनते हैं तथा उनका समाधान करते हैं।