Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Exclusive

संत जेवियर्स स्कूल (डोरंडा) में आदिवासी भाषाओं की पढ़ाई शुरू होगी

रांची। झारखंड के प्रतिष्ठित संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में अब ‘आदिवासी भाषाओं की पढ़ाई’ भी होगी। इस आशय का एक प्रस्ताव प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. अभय सागर मिंज ने, पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन को दिया था, और आज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है कि स्कूल प्रबंधन कमिटी के चेयरमैन फादर अजीत ख़ेस एवं स्कूल के प्रिन्सिपल फादर संजय केरकेट्टा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

डॉ. अभय ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए, इसे जनजातीय भाषा संरक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और बहुत बड़ा कदम बताया है।

इस खबर के सामने आने पर, आदिवासी समाज के एक बड़े वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है। आदिवासी समाज से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया पर, स्कूल द्वारा किए गए इस पहल की सराहना की है।

आदिवासी डॉट कॉम स्कूल प्रबंधन द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत करता है, और हमारा मानना है कि स्कूली स्तर पर इन भाषाओं की पढ़ाई से ना सिर्फ यह भाषाएँ संरक्षित होंगी, बल्कि युवाओं का इनके प्रति रुझान भी बढ़ेगा। जरूरत यह है कि सरकारी तथा अन्य निजी स्कूलों में भी इन भाषाओं की शिक्षा की शुरुआत की जाए। अगर सरकारी संरक्षण मिले, तो स्कूल/ कॉलेजों में जनजातीय भाषाओं का बढ़ता दखल, वर्तमान काल-खंड को आदिवासी भाषा और संस्कृति का स्वर्णिम युग बना सकता है।

ज्ञात हो कि पिछले महीने ही, झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल के 60 वर्ष पूरे हुए थे। इस अवसर पर 19 दिसंबर को हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया था।

Share this Story...

You May Also Like

Culture

नॉर्वे विश्वविद्यालय के मित्र सह ‘द पोलिटिकल लाइफ ऑफ़ मेमोरी’ के लेखक राहुल रंजन ने अपनी पुस्तक के भूमिका में लिखा है कि आदिवासियों...

Fact Check

कल धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल (तेतुलमारी, कतरास) की एक छात्रा के आत्महत्या की खबर पूरे सोशल मीडिया पर छाई रही। बताया जा रहा...

Jharkhand

चाईबासा। पच्छिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी कस्तूरबा छात्रावास से 61 छात्राओं के आधी रात में बाहर निकल कर डीसी कार्यालय जाने के मामले में...

Exclusive

रांची। झारखंड की ई-कल्याण छात्रवृति का इंतजार हजारों छात्र कर रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग...

error: Content is protected !!