Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

तेलंगाना की राज्यपाल ने आदिवासियों के बीच जाकर लगवाया कोविड-19 का टीका

हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन ने सोमवार को आदिवासी बहुलता वाले क्षेत्र में स्थित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में इस वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आदिवासियों में टीकाकरण का प्रतिशत कम होने के मद्देनजर उन्हें प्रेरित करने के लक्ष्य से राज्यपाल ने टीके की दूसरी खुराक वहां ली। राज्यपाल ने कहा, “मैं सुदूर आदिवासी क्षेत्र में टीका लगवा कर उनके समक्ष उदाहरण पेश करना और उनके मन में टीके को लेकर दुविधा को समाप्त करना चाहती हूं, ताकि वे आगे आकर टीका लगवाएं।”

राज्यपाल की उपस्थिति से प्रेरित होकर रंगारेड्डी जिले के केसी थंडा में आदिवासियों ने टीकाकरण में दिलचस्पी दिखायी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने राज्य में महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर की प्रशंसा की।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

error: Content is protected !!