Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

सरायकेला-खरसावां जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है- चंपई सोरेन

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजन किया गया, जिसमें सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री मंत्री चंपई सोरेन ने झंडोत्‍तोलन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने समस्‍त जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली, निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, मनरेगा, पेंशन, एलपीजी गैस कनेक्शन इत्यादि कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि विकास को लेकर कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है एवं जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कोरोना जैसे काल में भी आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्‍होंने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री चंपई सोरेन को मार्च पास्ट का निरीक्षण कराया गया।

पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने की अपील
परिवहन मंत्री ने आज से प्रारंभ हो रहे पेट्रोल सब्सिडी योजना के संबंध में जानकारी साझा की और अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 2300 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे 955 लाभुकों लाभ दिया गया है। अन्य सभी लाभुकों को भी जल्द लाभ मिलेगा। यह मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक सोच के तहत महंगाई में लोगों को राहत देने के उद्देश्य से लाई गई योजना है।

10 विभागों द्वारा निकाली गई झांकी, कृषि विभाग को पहला स्‍थान
कार्यक्रम में सभी 10 विभागों द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत कर आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले झांकी प्रथम-क़ृषि विभाग, द्वितीय-स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय-आपूर्ति विभाग के लिये मंत्री चंपई सोरेन एवं उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Share this Story...

You May Also Like

Jharkhand

धनबाद। निरसा एमपीएल के गेट पर मजदूर विजय किस्कू के शव को लेकर पिछले 5 दिनों से चल रहा धरना मंत्री चंपई सोरेन के...

Jharkhand

जमशेदपुर। पद्मश्री छुटनी महतो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिछले दिनों, स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों के बाद, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की...

Jharkhand

कुमारधुबी (धनबाद)। झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को कुमारधुबी में रेलवे व राज्य सरकार के सहयोग से 37.81...

Jharkhand

जमशेदपुर। झारखंड सरकार की तत्परता ने टुना सबर को मौत के मुँह से खींच निकाला। 38 दिन पहले जिस टुना सबर को मरणासन्न हालत...

error: Content is protected !!