बालाघाट (मध्य प्रदेश)। बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रही एक छात्रा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गयी। छात्रा 16 साल की थी और वो साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस को शक है कि एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में आरोपी किरण मर्सकोले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बालाघाट के पुलिस थाना किरनापुर के तहत कोदोबर्रा गांव में ये वीभत्स हत्याकांड हुआ। मृतक छात्रा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल किन्ही में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी। वो रोज साइकिल से अपने गांव कोदोबर्रा से सहेलियों के साथ स्कूल जाती थी।
वारदात के वक्त छात्रा स्कूल में पढ़ाई करके घर लौट रही थी तभी रास्ते में किन्ही से कोदोबर्रा मार्ग पर नाले से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपे एक युवक ने अचानक बाहर निकलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने सीधे छात्रा के गले पर कुल्हाड़ी मारी। छात्रा साइकिल सहित लड़खड़ा कर गिर पड़ी। उसके बाद हत्यारे ने छात्रा के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के साथ चल रही सलेहियों ने घबराहट में घर की ओर दौड़ लगाई और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
मध्यप्रदेश में आदिवासी छात्रा की हत्या,
नेमावर के बाद अब मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नेहा उइके नामक आदिवासी युवती की धारदार हथियार से हत्या की गई है।
शिवराज जी,
आदिवासियों पर रोज अत्याचार बढ़ रहा है,
आपकी सरकार क्या कर रही है ❓“शवराज का जंगलराज” pic.twitter.com/OpZRNgTetd
— MP Congress (@INCMP) September 7, 2021
बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस इस घटना में एफआईआर दर्ज कर हत्यारे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। तिवारी के मुताबिक आरोपी छात्रा के गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। वहीं मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछा है कि आपकी पुलिस क्या कर रही है। कांग्रेस ने इसे जंगलराज करार दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की अपील की है। (एजेंसी)