चक्रधरपुर (झारखंड)। सोमवार को आदिवासी कुड़मी समाज ने कराईकेला पंचायत भवन के प्रांगण में कुड़मी समाज के संरक्षक नरेंद्र महतो की अध्यक्षता में काला दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर 1950 में जब सभी प्रिमिटिव ट्राइब को सिड्यूल ट्राइब का गठन कर सूचीबद्ध किया जाने लगा तब हमें (कुड़मी जनजाति) छोड़ कर बाकी सभी 12 जनजातियों को सूचीबद्ध किया गया।
इस के विरोध में छह सितंबर को प्रखंड से लेकर केंद्रीय स्तर तक कुड़मी समाज द्वारा काला दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है और झारखंड सरकार से मांग करती है कि पुन: कुड़मी जनजाति को एसटी की सूची में सूचीबद्ध करने के लिए केंद्र सरकार को भेजे।
इस मौके पर पुर्व जिला सचिव सह प्रदेश प्रतिनिधि संजीव महतो, रत्नाकर महतो, प्रखंड अध्यक्ष शैलेश महतो, चंदन महतो, रोशन महतो, उमेश महतो, डा. तुलसी महतो, मंजू महतो, राजू महतो, पिंकी महतो आदि उपस्थित थे।