भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में भाजपा और कांग्रेस की नजर भले ही आदिवासी मतदाताओं पर हो, लेकिन सियासी दलों की कवायद के पलट आदिवासी संगठन जयस (JAYS) ने अपनी ताकत को और मजबूत कर लिया है। जयस ने मालवा निमाड़ के साथ पूरे प्रदेश में आदिवासी बहुल इलाकों में अपने संगठन का विस्तार कर लिया है। उसने युवाओं को संगठन से जोड़ने में बीजेपी और कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
एक आँकड़े के अनुसार आदिवासी संगठन जयस के साथ जुड़े युवाओं की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में पांच लाख तो देश में करीब 20 लाख युवा जयस के सदस्य बन चुके हैं। यही कारण है जयस ने नीमच में आदिवासी युवक के साथ घटना के विरोध में अपना शक्ति प्रदर्शन किया तो सियासी दलों की नींद उड़ गयी।
जयस के अध्यक्ष डॉ हीरालाल अलावा का कहना है संगठन का लगातार विस्तार हो रहा है। अब पूरे प्रदेश में आदिवासी युवा, हमारे इस संगठन से जुड़ रहे हैं। सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि दूसरी जाति के लोगों को भी इससे जोड़ा जा रहा है।