होशंगाबाद/ इटारसी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर इटारसी के तवानगर पहुंचे। जहां उन्होंने आदिवासी कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां उन्होंने आदिवासी परिवारों से मुलाकात की और साथ ही उन्होंने परिवार की महिलाओं और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया। उन्होंने एक आदिवासी परिवार के घर खाना भी खाया। महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए कहा और बच्चों को पढ़ाई करने की सलाह दी।
दरअसल राज्यपाल ने केसला ब्लॉक की पंचायत पिपरिया कलां में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों का अधिकार है और इसी के तहत केंद्र और राज्य की सरकार ने आदिवासियों को वन अधिकार के पट्टे भी आवंटित किए हैं।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी वर्ग के बच्चे भी आज किसी से कम नहीं हैं। पढ़ाई के दौरान विदेशों में भी सरकार की मदद से पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी सरकार संकल्पित हैं। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने स्वसहायता समूह को सम्मानित किया। वहीं राज्यपाल ने बच्चों को स्कूली बैगों के साथ चॉकलेट का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्राम पिपरिया कला में आदिवासी परिवार कमल कासदे के घर पर भोजन किया। आदिवासी परम्परा के अनुसार महामहिम को मक्के की रोटी के साथ अकाव के पत्ते में पकाई गई रोटी खिलाई गई। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल का काफिला भोपाल रवाना हुआ। (एजेंसी)