Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

स्कूल से लौट रही आदिवासी छात्रा की गला काटकर हत्या

बालाघाट (मध्य प्रदेश)। बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रही एक छात्रा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गयी। छात्रा 16 साल की थी और वो साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस को शक है कि एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में आरोपी किरण मर्सकोले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बालाघाट के पुलिस थाना किरनापुर के तहत कोदोबर्रा गांव में ये वीभत्स हत्याकांड हुआ। मृतक छात्रा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल किन्ही में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी। वो रोज साइकिल से अपने गांव कोदोबर्रा से सहेलियों के साथ स्कूल जाती थी।

वारदात के वक्त छात्रा स्कूल में पढ़ाई करके घर लौट रही थी तभी रास्ते में किन्ही से कोदोबर्रा मार्ग पर नाले से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपे एक युवक ने अचानक बाहर निकलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने सीधे छात्रा के गले पर कुल्हाड़ी मारी। छात्रा साइकिल सहित लड़खड़ा कर गिर पड़ी। उसके बाद हत्यारे ने छात्रा के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के साथ चल रही सलेहियों ने घबराहट में घर की ओर दौड़ लगाई और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस इस घटना में एफआईआर दर्ज कर हत्यारे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। तिवारी के मुताबिक आरोपी छात्रा के गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। वहीं मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछा है कि आपकी पुलिस क्या कर रही है। कांग्रेस ने इसे जंगलराज करार दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की अपील की है। (एजेंसी)

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

National

नई दिल्ली। चार विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस तेलंगाना में सरकार...

National

भोपाल। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की...

National

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा नेता पर आदिवासी व्यक्ति के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार अनूपपुर जिले...

National

पन्ना। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुनौर थाना...

error: Content is protected !!