Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

गुमला में दो नाबालिग आदिवासी बहनों से रेप के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार

गुमला (झारखंड)। विगत 15 अक्टूबर को झारखंड के गुमला जिले में दशहरे के दिन मेले से लौट रही दो नाबलिग आदिवासी चचेरी बहनों से सामूहिक बलात्कार के दस आरोपियों में से सात अन्य आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने गिरफ्तारियों की सूचना देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरे के मेले से लौट रहीं दोनों नाबालिग चचेरी बहनों से बलात्कार करने के आरोपी शेष सात व्यक्तियों को पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर धर दबोचा और सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गुरदरी थाना क्षेत्र के इस मामले से जुड़े दो नामजद आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में कुल 10 आरोपी थे। मंगलवार को गिरफ्तार सातों आरोपियों की पहचान सन्नी देवल भगत (20), धर्मचंद भगत (26), सतीश भगत (21), सोमेश्वर भगत (22), अर्जुन उरांव (22), संजय उरांव (25) और महेश उरांव (19) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ बलात्कार से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डीए, जान से मारने की कोशिश की धारा 307/509 एवं पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर की रात्रि दशहरे के मेले से लौटने के दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार दस आरोपियों ने इनके 20 वर्षीय भाई को मारपीट कर भगा दिया था तथा दोनों नाबालिग बहनों को अगवा कर जंगल में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया था।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

National

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक 12 वर्षीय आदिवासी लड़के को “खाना चोरी करने” के संदेह में पेड़ से बाँधकर पीट-पीटकर मार डाला गया। पश्चिमी...

National

झाबुआ। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में, झाबुआ के आदिवासी छात्रावास में आकस्मिक निरीक्षण करने...

Jharkhand

रांची। पिछले कुछ महीनों से झारखंड के जिलाधिकारियों के कार्यकलापों को केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा लगातार सराहा जा रहा है। पहले राज्य के...

Exclusive

सरायकेला-खरसावां जिले के चौका क्षेत्र का निवासी विकास (नाम बदला गया है) पहले ऑटो चलाता था। किसी दोस्त की देखादेखी लॉटरी खेलने की लत...

error: Content is protected !!