Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

आदिवासियों संग जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

अशोकनगर (मध्य प्रदेश)। ईसागढ़ क्षेत्र के ग्राम कनेरा में बुधवार को कलेक्टर आर उमा महेश्वरी पहुंचीं। कलेक्टर ने यहां रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों के बीच चौपाल लगाई और जमीन पर बैठकर ही इनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही, गांव का भ्रमण भी किया। ग्रामीणों ने चौपाल में कलेक्टर को बताया कि अभी उन्हें राशन लेने के लिए पांच किमी दूर धुर्रा गांव में जाना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने गांव में ही राशन दुकान खुलवाने का आश्वासन दिया।

चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कलेक्टर ने बिजली की समस्या के संबंध में निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थल पर बिजली के तार बदलवाएं तथा बिजली बिलों में सुधार कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुनः सर्वे कराए जाकर नाम जुडे जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी घरों में शौचालय निर्माण करवाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने पेंशन, राशन, मनरेगा मजदूरी, पीएम आवास, फसल बीमा के संबंध में विस्तार से ग्रामीणों से जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को शासन की योजनाओं का हर संभव लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। वहीं, गांव के समीप स्थित नाले पर पुलिया का निर्माण कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि इस समस्या का तुरंत निदान हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत बीएस जाटव, तहसीलदार गजेन्द्र लोधी, सीईओ जनपद पंचायत उदय प्रताप सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी साथ थे।

स्कूल भवन का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती महेश्वरी ने गांव के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचकर शिक्षा व्यवस्था को देखा। साथ ही, स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन की मरम्मत कराने तथा यहां शौचालय निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली की व्यवस्था के संबंध में भी जनपद सीइओ को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएं और बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायें। (नव दुनिया)

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

National

नई दिल्ली। चार विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस तेलंगाना में सरकार...

National

भोपाल। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की...

National

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा नेता पर आदिवासी व्यक्ति के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार अनूपपुर जिले...

National

पन्ना। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुनौर थाना...

error: Content is protected !!