भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा नेता पर आदिवासी व्यक्ति के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार अनूपपुर जिले में एक आदिवासी बुजुर्ग व्यक्ति को सरेआम चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए पेशाब कांड को लेकर पार्टी पूरे प्रदेश में अभी डैमेज कंट्रोल कर ही रही थी कि फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के अनूपपुर के ग्राम जमुडी में पार्टी के एक नेता फिर से आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। अपना आपा खो चुके नेताजी ने मृतक के साथी को चप्पलों से जमकर पीटा।
दरअसल, अनूपपुर की ओर से बाइक चालक बरनू सिंह गोंड अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह के साथ आ रहा था, तभी अनूपपुर कोतवाली से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जमुडी के पास मुर्गी लोड कर कर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग भोमा सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, तभी मौके पर बीजेपी ग्रामीण युवा मंडल जमुडी के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित पहुंचे, जहां उसने मृतक के साथी बरनू सिंह गोंड से मृतक की जानकारी लेनी चाही। हालांकि, वो सदमे में कुछ नहीं बता पाया, जिससे गुस्साए बीजेपी नेता ने सरेआम उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस विडियो को ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
शिवराज सिंह चौहान जी आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।
आखिर आप… pic.twitter.com/tb9PENDuNr
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2023
इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसके साथी की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी हो, और जिसका शव बगल में पड़ा हो, उसके साथ ऐसे अमानवीय सलूक की जितनी निंदा की जाए, कम होगी।