सिंगरौली। सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने फायरिंग कर दी। गोली सूर्य प्रकाश खैरवार (34) के हाथ में लगी है। विधायक के बेटे का उसके भाई से विवाद हुआ था, जिस में सूर्य प्रकाश बीच-बचाव करने गया था। सूर्य प्रकाश ने बताया कि वह किराने का सामान लेने अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। उसके साथ लालचंद खैरवार और कैरू खैरवार भी थे। रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदित्य खैरवार और राहुल से दीपक पनिका विवाद कर रहा था। यह देखकर मैंने बाइक रुकवाई और बीचबचाव करने लगा।
वहीं खड़ी कार में बैठे विवेकानंद वैश्य ने मुझ पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने विधायक के बेटे की कार का कांच फोड़ दिया। आरोपी विवेकानंद मौके से कार लेकर भाग गया। सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि देर रात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कई मामलों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में विवेकानंद वैश्य कई वारदात कर चुका है, लेकिन भाजपा नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गुरुवार को भी काफी देर बाद आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या का प्रयास का केस लगने के बाद भी विधायक के बेटे को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
विधायक के बेटे ने 21 जुलाई 2022 को भी वन विभाग के चेकपोस्ट पर वनकर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की थी। इसके बाद बंदूक से फायरिंग भी की थी। गनीमत रही कि गोली वनकर्मी के पैर को छूते हुए निकल गई थी।