Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

भाजपा ने प्रियंका से छत्तीसगढ़ में आदिवासी किसानों की हत्या पर प्रतिक्रिया मांगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्र के सम्बंध में उन पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए उनका ध्यान छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की दुर्दशा की ओर दिलाया है।

यहां जारी एक बयान में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका को याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज में आदिवासी किसानों की हत्या पर उनका कोई बयान नहीं आया। क्या वह बतायेंगी कि उनकी पार्टी के कौन-कौन से नेता वहाँ गये थे? उन्होंने आगे पूछा कि प्रियंका बताएं कि राजस्थान में किसानों पर लाठी चार्ज हुआ। कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों पर अत्याचार पर प्रियंका दो शब्द बोल दें तो अच्छा रहेगा।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका से पूछा कि कारपोरेट कांग्रेस कब से किसानों की चिंता करने लगी। उन्होंने टिप्पणी की “आपके लिए तो आपके पति रॉबर्ट वाड्रा ही सबसे बड़े किसान हैं, जो कौड़ियों में किसानों की जमीन खरीदकर, रातों रात मुंहमांगे दाम पर बेच देते हैं।” प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आगे पूछा कि देश और प्रदेश में लंबे शासनकाल के दौरान कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या किया, प्रियंका को यह भी बताना चाहिए न कि उत्तर प्रदेश की एक घटना को बार-बार उठाना चाहिये। जिसमें योगी सरकार उचित एक्शन ले चुकी है।

सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि कांग्रेस के लिए तो जय जवान, जय किसान का नारा भी सिर्फ नारा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के लिए बने कानून की वापसी किसानों की भावनाओं का सम्मान है। यह कोई बड़ा दिलवाला ही कर सकता है। आप जैसी संकीर्ण और सीमित सोच वाले इसमें मीन मेख ही निकालेंगे। उन्होंने प्रियंका को सुझाव दिया कि वह छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के किसानों की चिंता करें तो बेहतर होगा। रही लखीमपुर की घटना की बात, तो इस मामले में सरकार वह सब कुछ कर रही है जो उसे करना चाहिए। किसान इस पर सार्वजनिक रूप से संतोष भी जता चुके हैं।

Share this Story...

You May Also Like

National

जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने प्रदेश की 50 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सर्व...

National

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों को...

National

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है। इन चुनाव परिणामों से ना सिर्फ भाजपा को, बल्कि जनता दल...

National

भोपाल/ रायपुरः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में अब एक साल से भी कम समय बचा है। सभी पार्टियों की नजर इन...

error: Content is protected !!