दंतेवाड़ा। नए साल के शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बस्तर पुलिस आक्रामक होती नजर आ रही है। पिछले 10 दिनों में पुलिस ने अपने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सात नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि इनमें चार नक्सलियों को तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में मार गिराया। वहीं अन्य नक्सलियों को बस्तर के डीआरजी जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ में ढेर किया है।
पुलिस को मिली सफलता
बुधवार देर शाम हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक पांच लाख रुपये के ईनामी नक्सली को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान मुय्या मरकाम के रूप में दंतेवाड़ा पुलिस ने की है। वहीं घटनास्थल से एक भरमार समेत नक्सलियों का सामान भी बरामद किया है। नये साल के साथ ही बस्तर पुलिस लगातार नक्सलियों के मांद में घुसकर ऑपरेशन चला रही है। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिल रही है।
DRG जवानों को मिली सफलता
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकरी देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल मारजुम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार देर शाम मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुकमा और दंतेवाड़ा दोनों जिलों से DRG जवानों की संयुक्त पार्टी टीम ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस दौरान नक्सलियों की दंतेवाड़ा DRG टीम के साथ मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ करीब डेढ़ से दो घंटे तक चली। जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। वहीं घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया। साथ ही नक्सलियों का सामान भी पुलिस ने मौके से बरामद किया।
पांच लाख रुपये का था इनाम
दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान मुय्या मरकाम के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मारा गया नक्सली काफी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था। दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में हुए कई बड़ी नक्सल वारदातों में भी शामिल रह चुका है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। जिसके बाद बुधवार शाम को DRG जवानों को इस हार्डकोर नक्सली को मार गिराने में सफलता मिली। एसपी ने बताया कि नक्सली के शव के पास से पुलिस ने एक भरमार बंदूक समेत नक्सलियों का सामान भी बरामद किया है।