Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के 47 आदिवासी बच्चे NEET और JEE में सफल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में से एक दंतेवाड़ा के 47 आदिवासी छात्रों ने नीट और जेईई में कामयाबी हासिल की है। दंतेवाड़ा के कारली और बालूद में सरकार के कार्यक्रम “छू लो आसमान” के तहत दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग की मदद से इन बच्चों ने यह सफलता हासिल की है।

दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कराई थी। इन्होंने खासकर ड्रापर्स बच्चों को दूसरा अवसर दिया और परिणाम काफी अच्छे रहे। कारली और बालूद से कुल 64 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा जेईई और नीट के लिये परीक्षा दी थी, जिसमें से 47 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की।

इन प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए बालूद में 29 बच्चे और कारली में 35 बच्चे राजी हुए, जब परिणाम आए तो बालूद के 29 ड्रापर्स में से 19 बच्चों ने कामयाबी हासिल की और कारली के 35 में से 28 छात्राओं ने नीट क्वालीफाई किया।

बच्चों ने कैसे की तैयारी?
इन छात्रों की क्लास सुबह आठ से शाम पांच बजे तक लगती थी। इसके बाद एक घंटे का ब्रेक दिया जाता था और फिर सेल्फ स्टडी। इन बच्चों के टाइम टेबल, सेल्फ स्टडी को लेकर वे समय-समय पर कलेक्टर स्वयं निर्देशित करते रहे और मॉनिटरिंग भी उन्होंने ही की। ये ड्रापर्स शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सेल्फ स्टडी करते थे। तैयारी कर रहे इन बच्चों का हर महीने में तीन बार टेस्ट लिया जाता था। इन्हें हर विषय पर 100 से 150 सवाल हल करने के लिए दिए जाते थे।

सिविल सेवा परीक्षा पास करने में मुझे चार प्रयास करने पड़े, जिससे मुझे विश्वास हो गया कि छात्रों के लिए अपने सपनों को पूरा करने का एक और अवसर देना जरूरी है। पहले प्रयास में असफल होने वालों को हमेशा अन्य अवसर देना चाहिए।

विनीत नंदनवार, कलेक्टर

कलेक्टर नंदनवार ने आगे कहा कि, जिन ड्रापर्स को हमने दूसरा मौका दिया, उन्होंने सफलता हासिल की। आने वाले साल में ये संख्या और बढ़ाई जाएगी और हमारा लक्ष्य है कि अगली बार जिले से 100 बच्चों का चयन हो। वहीं ड्रापर्स बैच की सीट्स में भी वृद्धि की जाएगी।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

National

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों को...

National

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका देते हुए राज्य के बड़े आदिवासी नेता...

National

बस्तर। बस्तर में दशहरा का पर्व अपनी अनूठी परंपरा और अनोखी रस्मो के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यहाँ दशहरा के पर्व के...

Culture

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के स्थानीय लोगों के एक समूह ने ‘गोदना’ (टैटू) कला को पुनर्जीवित करने की पहल की है। कुछ स्थानीय युवक...

error: Content is protected !!