Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

क्षय रोग से पीड़ित प्रत्येक आदिवासी परिवार को सालाना दस हजार मिलेगा

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। क्षय रोग से पीड़ित प्रत्येक आदिवासी परिवार को उनके खान-पान और पोषण के लिए प्रति वर्ष दस हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। यह राशि मरीजों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी। इसके अलावा मरीजों को मुफ्त दवा घर पहुँचाई जायेगी और अन्य मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जायेंगी। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी।

स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव ने आदिवासी समग्र विकास परियोजना के तहत 337 टीवी के मरीजों के लिए 33 लाख 70 हजार रुपये अतिरिक्त वित्तीय सहायता वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जारी कर इस योजना की प्रथम शुरुआत सरगुजा जिले से की गई है जो पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। शुक्रवार को पांच क्षय रोगियों को यह राशि प्रदान की गई। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लोगों से आग्रह किया है कि सरगुजा जिले से क्षय रोग को हटाने के लिए इस योजना का स्वरूप एक जन आंदोलन जैसा होना चाहिए।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समस्त जनप्रतिनिधियों डीडीसी, बीडीसी, पंचायत पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य अमले से आग्रह किया है कि क्षय रोग उन्मूलन आंदोलन को ग्रामवासियों के घर-घर तक पहुंचाएं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संचालक डा. पीएस सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शैलेंद्र गुप्ता, डा. अमीन फिरदौसी, विजय सिंह, अजीत सिंह, ब्लाक अध्यक्ष वायुश्री सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनीमा केरकेट्टा, जनपद अध्यक्ष ननकी सिंह, उत्तम राजवाड़े, रामप्रकाश सिंह, गणेश यादव, मीरा सिंह, गोपी सिंह, नागेश्वर सिंह, कमल सिंह, दरिमा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डा. ज्ञानेश्वर सिंह उपस्थित थे।

Share this Story...

You May Also Like

National

जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने प्रदेश की 50 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सर्व...

Jharkhand

रांची। झारखंड के कई जिलों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। अभी तक पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के 294 और चिकनगुनिया...

National

बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा के बयान पर एक बार फिर सियासी बवाल मचा हुआ है और बीजेपी ने...

National

भोपाल/ रायपुरः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में अब एक साल से भी कम समय बचा है। सभी पार्टियों की नजर इन...

error: Content is protected !!