Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

मणिपुर हिंसा को लेकर हेमंत सोरेन ने “भारी मन और गहरी पीड़ा” के साथ राष्ट्रपति को पत्र लिखा

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि मै मणिपुर राज्य में जारी हिंसा पर भारी मन और गहरी पीड़ा के साथ आपको लिखने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने लिखा कि वहां शांति बहाल करने की दिशा में काम होना चाहिए।

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री और इस देश के एक चिंतित नागरिक के रूप में, मैं मणिपुर में बिगड़ती स्थिति से बहुत व्यथित और चिंतित हूं। मणिपुर में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चली गई है।

उन्होंने कहा कि संपत्ति और सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्टर का विनाश, अकथनीय यातना और महिलाओं का यौन शोषण, विस्थापन से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कई जातीय समूहों के बीच असुरक्षा की गंभीर भावना पैदा हो गई है।

झारखंड सीएम ने कहा कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने हम सभी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त मानव जीवन और सम्मान के आंतरिक सिद्धांत पूरी तरह से टूटते नजर आ रहे हैं। एक समाज को कभी भी उस बिंदु तक नहीं पहुंचना चाहिए, जहां लोगों को उस तरह की शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक क्रूरता का सामना करना पड़े, जैसा हमने मणिपुर में देखा है।

पूरी तरह से विफल हुई मणिपुर सरकार
यह जानकर हैरानी हुई कि राज्य सरकार अपने ही लोगों की रक्षा करने और हिंसा और अशांति को कम करने में विफल रही है। मणिपुर दो महीने से ज्यादा समय से जल रहा है। मीडिया रिपोर्टों का अनुमान है कि बच्चों सहित 40,000 से अधिक लोग विस्थापित गए हैं। वे अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यहां कानून का शासन पूरी तरह से टूट गया है और यह बेहद दुखद है कि कुछ निहित स्वार्थों के मौन समर्थन के साथ, यह जातीय हिंसा निरंतर जारी है।

Share this Story...

You May Also Like

Jharkhand

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे आदिवासियों के लिए अलग आदिवासी/ सरना धर्म कोड की...

National

नई दिल्ली। मणिपुर के 10 कुकी विधायकों ने लोकसभा में दिए बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निंदा की है, जिसमें...

National

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा की जांच की निगरानी का ज़िम्मा महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्तात्रेय पटसालगिकर को सौंपा है। पटसालगिकर सीबीआई...

National

नई दिल्लीः मणिपुर की स्थिति से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को टिप्पणी की कि वहां पर कानून-व्यवस्था एवं संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह से...

error: Content is protected !!