दमोह। केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री पटेल अपनी पत्नी पुष्पलता सिंह के साथ सिगोड़ी पहुंचे और उन्होंने यहां आदिवासियों के बीच संवाद किया। वहीँ जनजाति के लोगों के साथ भोजन करने के साथ ही उन्होंने रात्रि विश्राम भी यहीं किया।
संसदीय क्षेत्र दमोह में स्थानीय सांसद नवाचार कर रहे हैं। सरकार के एजेंडे के मुताबिक वे लगातार काम को अंजाम दे रहे हैं। यही कारण है कि उनके द्वारा भीषण सर्दी के इस दौर में आदिवासी ग्राम में रात भर रुक कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। साथ ही आदिवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। देश की राजनीति काम खर्चीली हो और राजनीतिक शुचिता बनी रहे इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुहिम शुरू की है और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के आदिवासी बाहुल्य गावं सिगोड़ी से की।
इस मौके पर आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने राजनिती में आदिवासियों के योगदान के साथ देश के विकास में सहभागिता की बात कही। मीडिया से बातचीत में पटेल ने अपने इस कार्यक्रम के बारे में कहा कि पार्टी की मंशा है कि आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषों के त्याग बलिदान से अवगत कराया जाए। जिसके तहत उन्होंने आदिवासी अंचल से ये शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि राजनीति कम खर्चीली हो और शुचिता बनी रहे इसके लिए वो लोगों से संवाद कर रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय विधायक अन्य जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी सह भोज में हिस्सा लेते नजर आए।