Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

रिम्स में सीटी स्कैन, एक्स रे, सेंट्रल लैब, पैथोलॉजी जांच जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची रिम्स में एक साथ सेंट्रल लैब, सीटी स्कैन मशीन, कोबास जांच मशीन और पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद से अब यहां करीब 100 प्रकार की जांच सस्ते दर पर या मुफ्त में उपलब्ध हो जायेंगे। इससे पूर्व रिम्स के मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए निजी जांच केंद्रों का रूख करना पड़ता था। इसके साथ ही आज रांची सदर हॉस्पिटल में 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले PSA ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। साथ ही 19 जिलों के 27 स्थानों पर PSA का भी ऑनलाइन उद्घाटन हुआ.

बता दें की अभी तक रिम्स में RT-PCR मशीन के माध्यम से ही जांच की जा रही थी। रिम्स राज्य का पहला अस्पताल होगा जहां कोवास से कोविड सैंपल की जांच की शुरुआत की जाएगी। कोबास की मदद से कोरोना के सैंपल का जांच बेहतर तरीके से हो सकेगी। इस मशीन से एक दिन में 1200 सैंपल की जांच हो पाएगी। इस मशीन की मदद से केवल कोरोना का ही नहीं, बल्कि अन्य वायरल इंफेक्शन की जांच भी की जा सकती है, जिससे RIMS आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। कोबास मशीन से वायरल हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी (HIV), एमटीबी, पैपिलोमा, क्लैमाइडिया, नेयसेरेमिया जैसे रोगों के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है।

इस मौके पर जहां सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि थर्ड वेब को लेकर राज्य सरकार सचेत है। इसके लिए सभी जिलों में इसकी तैयारी पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि हर हाल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार राज्यवासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। यही कारण है कि विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर कई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी में राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य किया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के बचाव, रोकथाम तथा इलाज के लिए राज्य के 19 जिलों के 27 स्थलों पर पीएम केयर फंड के तहत जहां 27 PSA प्लांट का उद्घाटन किया गया है, वहीं जनसमुदाय को रक्त संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रिम्स में सेंट्रल लैबोरेटरी का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोबास 6800 लैब की स्थापना होने से कोविड-19 के RT PCR सैंपल की जांच हर दिन 1200 से ज्यादा हो सकेगी। साथ ही न्यू ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल्ले पर 256 स्लाइस सीटी स्कैन के इंस्टॉलेशन से हाई क्वालिटी ब्रेन कोरोनरी, एनजीओग्राफी के अलावा लंग्स एनलाईसिस का स्कैन की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

Jharkhand

यह कहानी रांची के मुड़मा (मांडर) से शुरू होती है, जहां के एक आदिवासी बच्चे (संजय कुजूर) ने सपने तो बहुत बड़े बड़े देखे...

Jharkhand

रांची। बिहार में सियासी रस्साकशी के बाद अब देश की निगाहें झारखंड की सियासत पर टिकी हुई है। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग...

Jharkhand

रांची। झारखंड सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लाभुकों...

Exclusive

लंदन। यह कहानी पूर्वी सिंहभूम जिले (झारखंड) के अजय हेम्ब्रम की है, जिन्होंने उच्च शिक्षा का ख्वाब देखा था। भारत में शिक्षा तक तो...

error: Content is protected !!