रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, राज्य शासन की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों और अतिथियों को आमंत्रण देने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में आज विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया है।
इसी प्रकार संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और विधायक बृहस्पत सिंह ने सिक्किम के संस्कृति मंत्री समदुप लेप्चा से मुलाकात की है, और उन्हे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया है।
इनके अलावा पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री इन्द्रनील सेन को भी न्यौता दिया गया है, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने उन्हे आमंत्रित किया है। इसी कड़ी में यूनेस्को के डायरेक्टर एरिक फाल्ट को भी आमंत्रण दिया गया है, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उन्हे महोत्सव में शामिल होने का न्यौता मिला है।
ICCR के महानिदेशक दिनेश पटनायक और उपमहानिदेशक चिन्मय नायक को भी न्यौता भेजा गया है, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने उन्हे आगामी एक नवंबर को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया है।
इस उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आदिवासी पारंपरिक नृत्य विवाह संस्कार एवं अन्य पारंपरिक विधियों के अंतर्गत दो चरणों प्रस्तुत किए जाएंगे।