जमशेदपुर। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खेमाशोली स्टेशन पर बीते 5 अप्रैल से जारी रेल अवरोध को वापस ले लिया गया है। आशा है कि कल (सोमवार) से अधिकतर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुस्तौर स्टेशन पर आज सुबह 11.45 बजे और खड़गपुर मंडल के खेमाशोली स्टेशन पर रात 8:20 बजे आंदोलन वापस ले लिया गया है।
वहीं कोटशिला स्टेशन पर आज दोपहर 12.25 बजे शुरू हुआ आंदोलन भी रात के 8 बजे वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही रेल अधिकारी ट्रेनों का परिचालन समान्य करने में लग गए हैं।
हालांकि लगातार पांच दिनों तक रेलवे लाइन पर चल रहे धरना प्रर्दशन की वजह से रेलवे कोई रिस्क नहीं लेने जा रहा है। रेल ट्रैक से आंदोलनकारियों के हटने के बाद ट्रैकों की जांच की जाएगी, उसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। कई ट्रेनों के रैक अलग स्टेशन पर होने की वजह से, परिचालन सामान्य होने में 2-3 दिनों का समय लग सकता है।