Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

प. बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार पर कुड़मी समुदाय का हमला !

सालबोनी। पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी में हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुड़मी समुदाय के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर पथराव किया और इस काफिले में मंत्री की गाड़ी भी शामिल थी।

उन्होंने बताया कि रैली के बाद जब वह सालबोनी से गुजर रहे थे, तब अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुड़मी समुदाय के सदस्य सड़क के दोनों ओर एकत्र हो गए। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, उन्होंने रोड शो में कथित तौर पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में काफिले में शामिल हांसदा की गाड़ी का शीशा टूट गया, और वे बाल-बाल बचीं।

घटना की निंदा करते हुए मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि हिंसा कभी भी लोकतांत्रिक विरोध का रूप नहीं हो सकती। उन्होंने कहा- “यह किसी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई कभी नहीं हो सकती। इस तरह के हिंसात्मक प्रदर्शन को हम चलने नहीं देंगे।”

ज्ञात हो कि ओबीसी के रूप में वर्गीकृत कुड़मी समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार को बांकुरा में अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी और उनसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की उनकी मांग पर गौर करने का आग्रह किया था। डायमंड हार्बर के टीएमसी सांसद ने उन्हें धैर्यपूर्वक सुना और कहा कि उनकी मांगों के लिए लोकतांत्रिक विरोध-प्रदर्शन करना उचित था।

इस हमले को लेकर झारग्राम जिला पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें हत्या का प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं। इस हमले के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर, उनसे पुछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि कुड़मी समुदाय लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है। पिछले हफ्ते, पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के घर में कुड़मी संगठन के सदस्यों द्वारा समुदाय के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को लेकर कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी।

Share this Story...

You May Also Like

National

कोलकाता। कोलकाता के धर्मतल्ला में शुक्रवार को हजारों की संख्या में आदिवासी समाज से जुड़े लोग जुटे, जहां उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और...

National

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक 12 वर्षीय आदिवासी लड़के को “खाना चोरी करने” के संदेह में पेड़ से बाँधकर पीट-पीटकर मार डाला गया। पश्चिमी...

National

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कुर्मी/ कुड़मी आंदोलन को लेकर बड़ा आदेश देते हुये इस पर रोक लगा दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ...

Exclusive

वह साल 2014 की एक सुबह थी, जब दीपांजन ने अखबार के पहले पन्ने पर “सिमोको इन्फ्रास्ट्रक्चर” द्वारा बनाए जा रहे “संहिता” नामक एक...

error: Content is protected !!