Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

National

कुड़मी आंदोलन पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने रोक लगायी, ट्रेन रोकने को असंवैधानिक बताया

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कुर्मी/ कुड़मी आंदोलन को लेकर बड़ा आदेश देते हुये इस पर रोक लगा दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवननम और न्यायमूर्ति हीरामय भट्टाचार्य की एक डिवीजन बेंच ने आज कहा कि 20 सितंबर से बुलाया गया आंदोलन अवैध एवं असंवैधानिक है।

किसी भी समाज के लोगों को यह अधिकार नहीं है कि वे रेलवे और रोडवेज को ब्लॉक कर के, ना केवल बंगाल बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को परेशान करें। उन्हें अनिश्चितकालीन आंदोलन बुलाकर निर्दोष लोगों को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

ज्ञात हो कि 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा कुड़मी समुदाय के लोगों ने की थी। कुड़मी समुदाय के नेताओं ने आदिवासी/ अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की माँग को लेकर यह आंदोलन करने की बात कही थी।

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द या डायवर्ट करने की अधिसूचना वापस ली
इस आंदोलन के मद्देनज़र रेलवे ने करीब 172 ट्रेनों को रद्द कर दिया था जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था। लेकिन अंतिम समय में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया और कहा कि कुड़मी समुदाय चाहे तो इसको लेकर अपनी आवाज संस्थागत स्थानों पर उठा सकती है। लेकिन इस तरह का आंदोलन, जिससे आम जनमानस परेशान हो, वह करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद जितने भी ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट या शार्ट टर्मिनेट करने की अधिसूचना रेलवे जारी की थी, उसे वापस ले लिया गया है। सारी ट्रेनें अब सामान्य तरीके से चलेंगी। आज रेलवे ने इस से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है।

दरअसल “पुरुलिया चेम्बर फोर ट्रेड एंड इंडस्ट्री” ने इस आंदोलन को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इससे पहले, करीब दो बार कुड़मी समुदाय रेल रोक चुकी थी, जिसे लेकर हजारों लोग परेशान होते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुड़मी आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

Share this Story...

You May Also Like

National

सालबोनी। पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी में हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुड़मी...

National

जमशेदपुर। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खेमाशोली स्टेशन पर बीते 5 अप्रैल से जारी रेल अवरोध को...

National

कोलकाता। पूर्वी क्षेत्र परिषद की कोलकाता में आयोजित बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में झारखंड...

Jharkhand

राँची। पच्छिम बंगाल व झारखंड समेत कुछ राज्यों में कुड़मी समुदाय आदिवासी का दर्जा देने की मांग कर रहा है। कई राज्यों में इसके...

error: Content is protected !!