Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Exclusive

मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र में पहुँचे आदिवासी

इंदौर। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। यही वजह है कि आदिवासी वोट बैंक को लुभाने के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। एक ओर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी टंट्या मामा भील की जन्म स्थली पहुंचे, तो भाजपा इसके जवाब में टंट्या मामा भील की इंदौर में प्रतिमा लगाने जा रही है। इस दौरान वो एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन भी करने वाली है, जिसमें एक लाख से ज्यादा आदिवासियों को जुटाने की तैयारी की जा रही है।

मध्यप्रदेश में आदिवासियों की जनसंख्या करीब 25 फीसदी है और विधानसभा की 230 सीटों में से 47 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं। वहीं इन आरक्षित सीटों के अलावा 37 और विधानसभा सीटों पर आदिवासी समुदाय का वर्चस्व है। राज्य में राजनीतिक दलों के भाग्य को तय करने में ये सीटें निर्णायक भूमिका निभाती हैं, यही वजह है कि राज्य के दोनों प्रमुख सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस इन्हें अपने पाले में करने के लिए जी जान से जुट गये हैं। हाल में ही, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी टंट्या मामा भील की जन्मस्थली पहुंचे।

भाजपा करने जा रही बड़ा आदिवासी सम्मेलन
अब भाजपा 4 दिसंबर टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन करने जा रही है। इसमें 1 लाख से ज्यादा आदिवासियों को जुटाने की तैयारी है। आगामी 4 दिसंबर को भंवरकुआं चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा भील की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही आदिवासियों के बीच ये मैसेज देने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी ही आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण में लगी हुई है। इससे पहले बीजेपी माहौल बनाने के लिए क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस को लेकर इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौरव यात्रा भी निकाल रही है।

Share this Story...
Advertisement

Trending

You May Also Like

Jharkhand

रांची। कोल्हान में कांग्रेस सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद अटकलों का दौर...

Jharkhand

रांची। झारखंड में #INDIA गठबंधन की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है। विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में सत्ता पक्ष को 47 वोट...

Exclusive

पिछले दशक की शुरुआत में केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार सत्ता में थी। इस सरकार पर कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, 2G घोटाला...

National

नई दिल्ली। चार विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस तेलंगाना में सरकार...

error: Content is protected !!