रांची। वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल और आदिवासियों के धार्मिक स्थल में एकलव्य विद्यालय बनाने का विरोध आठ सितंबर को होगा। इसको लेकर सुबह 11.30 बजे से विधानसभा के समीप एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को रांची प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में दी गई, जिसका आयोजन राजी पड़हा झारखंड, आदिवासी महासभा केंद्रीय समिति, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी अधिकार मंच, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्रसंघ ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर पूर्वमंत्री सघनु भगत ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत और कांग्रेस पार्टी के विधायक बंधु तिर्की के द्वारा अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल और आदिवासियों के धार्मिक स्थल को समाप्त करने के प्रयास का विरोध किया जाएगा। उनके इस इरादे को आदिवासी समाज पूरा नहीं होने देगा।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमलोग एकलव्य विद्यालय का विरोध नहीं कर रहे हैं। न ही हम आदिवासी बच्चों के शिक्षा विरोधी हैं, परंतु हम सभी इतना चाहते हैं कि वर्षो पुरानी स्मारक व धार्मिक स्थल पर एकलव्य विद्यालय नहीं बने। क्योंकि यह स्थल हम आदिवासियों की आस्था और भावना से जुड़ा हुआ हैं। हमलोग चाहते है कि यह विद्यालय सिलागाई के पास के ही गांव चटवाल, सोनचीपी, रानीचांचो, चुटिया या बरहे में किसी एक जगह पर बनाया जाए। मौके पर सुभाष मुंडा, अजय तिर्की, नारायण उरांव, बुधवा उरांव, प्रोफेसर रंथु तिर्की, प्रोफेसर प्रवीण उरांव मौजूद थे।