देवघर। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को 18 मई 2023 को संसद में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
उन्हें यह पत्र गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर भेजा गया है, जिसमें सांसद ने उन पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है।
यह मामला पिछले वर्ष देवघर एयरपोर्ट पर सूर्यास्त के बाद चार्टर्ड प्लेन उड़ाने से संबंधित है, जिस में एयरपोर्ट के सुरक्षा पदाधिकारी के तौर पर तैनात डीएसपी ने सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्ना समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
उसी दिन दिल्ली पहुँच कर सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त के खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य आरोपों की Zero FIR दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में हाई कोर्ट से डीसी मंजूनाथ भजंत्री को राहत मिल गई थी।