Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

लोहरा समाज को जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने की माँग

पाकुड़। महेशपुर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में मंगलवार को लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमलाल मड़ैया ने की। इसमें, विशेष रूप से लोहार, कमार, मड़ैया को लोहरा जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान वक्ताओं द्वारा बताया गया कि पहले झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से खतियान में दर्ज लोहार, कमार मड़ैया को लोहरा जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा था। लेकिन, वर्तमान समय में किसी कारणवस अंचलाधिकारी द्वारा लोहरा जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। अगर अंचल अधिकारी पुन: लोहरा जाति को लोहरा जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं देते हैं, तो अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

बैठक में प्रमंडल अध्यक्ष सोनाराम मड़ैया, महेश कुमार लोहरा, भोला मड़ैया, दिलीप कुमार कर्मकार, विद्यानंद मड़ैया, सुबोधन मड़ैया, वकील मड़ैया, सूरज मड़ैया, संजय कर्मकार, सुधीर कर्मकार, फ्रांसिस मड़ैया, मिथुन मड़ैया, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड स्तर पर समिति के अध्यक्ष के रूप में दिलीप कुमार का चयन किया गया। जबकि सूरज कुमार मड़ैया को सचिव तथा सनातन मड़ैया को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। बैठक के पश्चात लोहरा समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अंचलाधिकारी महेशपुर को लोहरा जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा।

Share this Story...

You May Also Like

Jharkhand

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर के शव के कई टुकड़े कर दिए। रूबिका पहाड़िन...

Jharkhand

दुमका। आज दुमका के के.बी. वाटिका हॉल में Mates (मेट्स) और असंगठित कामगारों के साथ SRMI टीम ने बैठक की। बैठक का आयोजन दुमका...

Exclusive

झारखंड सरकार के लिए पिछला महीना काफी विवादों में गुजरा। इसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री...

Jharkhand

रांची। झारखण्ड में आदिवासी धर्मकोड की मांग फिर तेज हो गई है। विभिन्न आदिवासी संगठन जनसम्पर्क में जुट गए हैं। मांगों को लेकर 25...

error: Content is protected !!