Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

पाकुड़ में पत्थर से कूचकर आदिवासी किशोरी की हत्या

महेशपुर (पाकुड़)। पाकुड़ जिले के अंतर्गत घरेलू सामग्री की खरीददारी के लिए सोमवार को पोखरिया हाट गई अमड़ापाड़ा के नूनपाड़ा निवासी 17 वर्षीय सुखी मुर्मू के घर लौटने के दौरान तसरिया गांव के समीप देर रात बदमाशों ने पत्थर कूचकर हत्या कर दी। उसके बाद, उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया।

घटना की जानकारी के बाद मंगलवार को स्थानीय एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम और थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए किशोरी का शव तथा उसका मोबाइल झाड़ियों से बरामद कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है, जिसकी जांच चल रही है।

प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। साथ ही किशोरी की हत्या इसे लेकर की गई। पुलिस हर बिदु पर जांच कर रही है।
– रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी

किशोरी की हत्या हुई है। शीघ्र ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। घटना स्थल से घटना में उपयोग किया गया पत्थर व मोबाइल बरामद किया गया है।
– हृदीप पी जनार्दनन, एसपी, पाकुड़

इस संबंध में मृतका के पिता मुंशी मुर्मू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुखी पोखरिया में लगने वाले साप्ताहिक हाट गई थी। वे भी हटिया पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात बेटी सुखी से हुई थी। इस दौरान उन्होंने बेटी को जल्द घर जाने को कहा। इस पर बेटी ने बताया कि दर्जी के पास उसका कपड़ा है। जिसे लेकर वह घर पहुंचेगी।

देर शाम तक उसके घर नहीं पहुंचने पर उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो वह रिसीव नहीं कर रही थी। किसी घटना की अंदेशा को देखते हुए ग्रामीणों के साथ आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि सुखी का शव झाड़ी में पड़ा हुआ है। उसके सिर को पत्थर से कूच दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Share this Story...

You May Also Like

National

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक 12 वर्षीय आदिवासी लड़के को “खाना चोरी करने” के संदेह में पेड़ से बाँधकर पीट-पीटकर मार डाला गया। पश्चिमी...

National

झाबुआ। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में, झाबुआ के आदिवासी छात्रावास में आकस्मिक निरीक्षण करने...

Exclusive

सरायकेला-खरसावां जिले के चौका क्षेत्र का निवासी विकास (नाम बदला गया है) पहले ऑटो चलाता था। किसी दोस्त की देखादेखी लॉटरी खेलने की लत...

Jharkhand

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर के शव के कई टुकड़े कर दिए। रूबिका पहाड़िन...

error: Content is protected !!