Connect with us

Hi, what are you looking for?

Adiwasi.com

Jharkhand

आदिवासियों ने मवेशियों को बेचकर भरा बिजली बिल, कटवाया कनेक्शन

रांची। कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य सामग्रियों तक की कीमतों में महंगाई की आग लगी हुई है। पिछले डेढ़ सालों में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है, और अब हालात यह हैं कि बिजली का बिल जमा करना भी अब लोगों के बस की बात नहीं रही। झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले खूंटी से खबर मिल रही है कि यहाँ ग्रामीणों के पास बिजली का बिल भरने के भी पैसे नहीं हैं, और अब वे आदिवासी अपने पालतू जानवर बेचकर बिजली का बिल चुकता कर रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खूंटी के महुल गांव में ऐसे 5 परिवार हैं जिन्हें बिजली का बिल चुकाने के लिए अपने पालतू जानवरों को बेचना पड़ा है। बताया जा रहा है यहां रहने वाले आदिवासी समाज के लोग बछड़ा, सूअर और बकरी बेचकर बिजली का बिल चुकाने के लिए मजबूर हैं। योंगसार पंचायत में रहने वाले राहुल तिर्की ने बताया कि बिजली का बिल लगातार महंगा होता जा रहा है और हमारे पास उसे चुकाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं, इसीलिए हम यह सब करने को मजबूर हैं।

लोग कटवा रहे हैं बिजली का कनेक्शन
इस गाँव में हालात कुछ ऐसे बन गए कि गांव के लोग घरों में अब बिजली कनेक्शन लगवाने से तौबा कर रहे हैं। बिजली विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले 6 महीनों में 20 से ज्यादा परिवार बिजली का मीटर वापस कर चुके हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले भी हम बिना बिजली के रहते थे अब भी रह लेंगे। बुजुर्गों का कहना है कि जब खाने के लिए पैसे ही नहीं तो बिजली कनेक्शन लगवा कर पैसे कहां से भरेंगे।

Share this Story...

You May Also Like

Jharkhand

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर के शव के कई टुकड़े कर दिए। रूबिका पहाड़िन...

Jharkhand

दुमका। आज दुमका के के.बी. वाटिका हॉल में Mates (मेट्स) और असंगठित कामगारों के साथ SRMI टीम ने बैठक की। बैठक का आयोजन दुमका...

Exclusive

झारखंड सरकार के लिए पिछला महीना काफी विवादों में गुजरा। इसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री...

Jharkhand

रांची। झारखण्ड में आदिवासी धर्मकोड की मांग फिर तेज हो गई है। विभिन्न आदिवासी संगठन जनसम्पर्क में जुट गए हैं। मांगों को लेकर 25...

error: Content is protected !!